रायपुर राज्य सरकार का भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। आज राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी के तीन भ्रष्ट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है। इन तीन एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों पर कई गंभीर मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप है। जिन तीन ईई को आज फोर्सली रिटायरमेंट दे दिया गया उनमें पत्थलगांव डिवीजन के ईई विल्सन कुजूरज्. बिलासपुर सर्किल आफिस के ईई पीके बनर्जी और मुंगेली के ईई वीके सिंह वेदिया शामिल हैं।
वीके सिंह वेदिया पर तुर्काडीह पुल के निर्माण के कुछ महीने बाद ही धाराशायी हो जाने के मामले में ही गंभीर आरोप लगा था। आपको बता दें कि बिलासपुर के बाहरी इलाके में रायपुर और कोरबा बायपास रोड पर तुरकाडीह पुल 2007 में बना था। मगर लोकार्पण के साल भर बाद ही उसमें दरारें आ गई थी। सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा ईओडब्लू को सौंपा था। जांच में सुंदरानी कंस्ट्रक्शन के मालिक एवं पीडब्लूडी के तीन इंजीनियर दोषी पाए गए। ईओडब्लू ने इस मामले में सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए हैं। वहीं विल्सन कुजूर और पीके बनर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आये थे।