किसानों का 1 से 10 जून तक गांव बंद का ऐलान, शहरों में नहीं आने देंगे फल, सब्जी और दूध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसानों का 1 से 10 जून तक गांव बंद का ऐलान, शहरों में नहीं आने देंगे फल, सब्जी और दूध

NULL

महंगाई से जूझ रही जनता को एक और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, चंडीगढ़ में इकट्ठा हुए किसान नेताओं ने 1 से 10 जून तक अपने गांव को सील करने और गांव से बाहर शहर में कोई भी सामान जैसे कि सब्जियां, फल और दूध ना भेजने का ऐलान किया है। चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े कई किसान संगठनों के किसान नेता जमा हुए और कृषि कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा की अगुवाई में एक प्रेस वार्ता में कहा कि 1 जून से लेकर 10 जून तक गांव को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और किसी को भी गांव से बाहर सामान सप्लाई करने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

साथ ही जब तक कोई बहुत ही जरूरी काम नहीं होगा किसान और उनके परिवार भी गांव के अंदर ही रहेंगे और वो भी शहरों की तरफ नहीं आएंगे। नाराज किसान नेताओं ने कहा कि पिछले लंबे वक्त से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने और किसानों की आमदनी को बेहतर करवाने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगाते रहे हैं और कई तरह के आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने इन किसानों की सुध नहीं ली है। ऐसे में किसान इस तरह का आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।