अन्ना हजारे फिर बैठे एक दिन के सत्याग्रह पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अन्ना हजारे फिर बैठे एक दिन के सत्याग्रह पर

NULL

नई दिल्लीः गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर बापू को नमन करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे सोमवार को पुणे से दिल्ली पहुंचे।  समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार तथा लोकपाल सहित अन्य वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर एक दिन के सत्याग्रह पर बैठ गये हैं। अन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है।

 

प्रसिद्ध गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे गांधी दर्शन को मानते है और उपवास के जरिये कई लड़ाइयां लड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे दिल्ली के राजघाट पर एक दिन का सत्याग्रह करेंगे। लेकिन एएनआई से बातचीत में अन्ना ने कहा-‘मैं यहां महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि देने आया हूं।’ आपको बता दें कि खबर थी कि अन्ना हजारे गांधी जयंती के मौके पर राजघाट में एक दिन का सत्याग्रह करेंगे, लेकिन अन्ना ने मीडिया से ऐसी किसी बात की चर्चा नहीं की है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था। अन्ना ने पत्र में कहा कि इस घटना के छह वर्ष गुजर जाने के बाद भी भ्रष्टाचार को रोकने वाले एक भी कानून पर अमल नहीं हो पाया है। इससे व्यथित होकर मैं आपको (प्रधानमंत्री) पत्र लिख रहा हूं। पिछले तीन वर्षो में लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के संबंध में अगस्त 2014, जनवरी 2015, जनवरी 2016, जनवरी 2017 और मार्च 2017 को हमने लगातार पत्राचार किया लेकिन आपकी तरफ से कार्रवाई के तौर पर कोई जवाब नहीं आया।

 

पीएम को लिखे अपने पत्र में अन्ना ने कहा था कि लोकपाल और लोकायुक्त कानून बनते समय संसद के दोनों सदनों में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आपकी पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इस कानून को पूरा समर्थन दिया था। देश की जनता ने इसके बाद 2014 में बड़ी उम्मीद के साथ नई सरकार को चुना। आपने (प्रधानमंत्री मोदी) देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की प्राथमिकता का आश्वासन दिया था। लेकिन आज भी जनता का काम पैसे दिये बिना नहीं हो रहा है। जनता के जीवन से जुड़े प्रश्नों पर भ्रष्टाचार बिल्कुल कम नहीं हुए हैं। लोकपाल और लोकायुक्त कानून पर अमल होने से 50 से 60 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। तीन साल से नियुक्ति नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।