योगी सरकार से नाराज ओपी राजभर दिल्ली हुए रवाना ,अमित शाह से करेंगे मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी सरकार से नाराज ओपी राजभर दिल्ली हुए रवाना ,अमित शाह से करेंगे मुलाकात

NULL

योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की जिद काम कर गई। राजभर को बीती रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का बुलावा आ गया और मंगलवार की सुबह उन्होंने दिल्ली की फ्लाइट भी पकड़ ली। आपको बता दे की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजभर से मुलाकात करेंगे और उनकी नाराजगी दूर करेंगे।

गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा उपचुनाव में गोरखपुर व फूलपुर को गंवाने के बाद भाजपा को अब सहयोगी दल भी आंख दिखाने लगे हैं। माना जा रहा है कि 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायक भाजपा के पक्ष में वोट नहीं करते हैं तो पार्टी को अपना नौवां प्रत्याशी जिताने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी में अपने संख्या बल के आधार पर भाजपा दस में से आठ सीट आसानी से जीत सकती है। उसने अपने बचे मत के साथ ही सहयोगी दल के साथ नौवां प्रत्याशी भी राज्यसभा में भेजने की योजना तैयार की है। अगर भाजपा के इस अभियान में राजभर की पार्टी ने दांव किया तो फिर राज्यसभा में इनका नौवां प्रत्याशी मुश्किल में पड़ सकता है। राजभर ने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं। संगठन में कुछ नीतियों पर उबाल है।

गाजीपुर के डीएम के तबादले को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी देने के साथ ही कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी जता चुके राजभर ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि राज्यसभा में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अभी तक भाजपा की तरफ से किसी नेता ने बात नहीं की। गोरखपुर व फूलपुर उपचुनाव में भी किसी ने संपर्क नहीं किया। इसी का नतीजा है कि उपचुनाव हार गए। निकाय चुनाव में भी भाजपा ने धोखा दिया। जनता का विश्वास भाजपा खो चुकी है। यदि समय रहते नही चेते तो आने वाला समय भाजपा के लिए ठीक नहीं होगा।

राजभर ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों ने उसे वोट दिया, उन पर सरकार तवज्जो नहीं दे रही है। राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से दावे बहुत किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।