Hubli Murder: हुबली में प्यार ठुकराने से नाराज व्यक्ति ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी मौके से फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hubli Murder: हुबली में प्यार ठुकराने से नाराज व्यक्ति ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी मौके से फरार

Karnataka Hubli: कर्नाटक के हुबली में बीते दिन कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर 21 साल की लड़की की एक लड़के ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेंडिगेरी पुलिस थाना क्षेत्र के वीरपुर ओनी इलाके में 23 साल के वर्षीय विश्वा उर्फ गिरीश सावंत ने सुबह पांच बज कर 45 मिनट पर अंजलि अम्बिगेरा के घर दरवाजा खटखटाया। लड़की ने दरवाजा खोला, तो गिरीश ने उसपर चाकू ने कई बार वार किया जिससे अंजलि की मौत हो गई।

लड़की की हत्या के बाद उसके परिजन न्याय की गुहार लगा रहे है। जिसको लेकर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है, यह लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन परिजन और आसपास के लोग ने विरोध प्रदर्शन जारी कर रखा था। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर उन्हें वहां से हटा दिया।

मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा, उनकी मांग मूल रूप से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी और वे जिला प्रशासन से मदद मांग रहे थे। हमने उचित कार्रवाई सुनिश्चित की है। हमने जांच के लिए दो विशेष टीमें बनाई हैं, हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सक्षम होंगे

आपको बता दें, आरोपी ने मामले को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार अंजलि की बहन इस निर्मम हत्याकांड की चश्मदीद गवाह है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरीश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

मामले को लेकर बहन यशोदा का बयान

अंजलि की बहन यशोदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरीश पिछले कुछ समय से मेरी बहन अंजलि को परेशान कर रहा था। उसने अंजलि से प्यार का इजहार किया लेकिन मेरी बहन ने मना कर दिया। उसने मेरी बहन पर अपने साथ मैसुरु जाने के लिए भी दबाव डाला। उसने उसे धमकी भी दी थी कि उसका हश्न भी नेहा जैसा होगा। यशोदा ने कहा, हमने पुलिस को धमकियों के बारे में सूचित किया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज देखिया, मेरी बहन मर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।