Anandpal Encounter Case : सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को जोधपुर एसीजीएम कोर्ट ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले में अस्वीकर कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इसे गलत मानते हुए खारिज कर दिया है।
Highlights
. Anandpal Encounter Case में आया नया मोड़
. आनंदपाल केस में CBI कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
. पुलिस अधिकारियों पर चलेगा हत्या का केस
Anandpal Encounter Case में आया नया मोड़
गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस में राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को बड़ा झटका लगा है। वहीं कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही एनकाउंटर करने वाली SOG टीम में शामिल तत्कालीन चूरू एसपी, एएसपी और डीएसपी व एक हेड कांस्टेबल को आरोपी बनाते हुए इनके खिलाफ हत्या का केस चलाने का आदेश दिया।
पुलिस अधिकारियों पर चलेगा हत्या का केस
जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर जोधपुर की CBI कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को 302 का आरोपी बनाया है। बता दें कि 24 जून 2017 को चूरू के मालासर गांव में राजस्थान SOG ने गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर किया था। इसकी सुनवाई जोधपुर CBI कोर्ट में चल रही थी। वहीं इस मामले में तत्कालीन चूरू एसपी राहुल बारहट, तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और हेड कांस्टेबल कैलाश को आरोपी बनाया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।