India Vs Bharat की बहस में कूदे अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर लिखा- ‘भारत माता की जय’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India Vs Bharat की बहस में कूदे अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर लिखा- ‘भारत माता की जय’

एक तरफ इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के पक्ष या विपक्ष में बातचीत चल रही है, वहीं

एक तरफ इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के पक्ष या विपक्ष में बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इन सब के बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें कौन सा नाम बेहतर लगता है. बदलाव पर हो रही तमाम चर्चाओं के बीच अमिताभ ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट कर यह खुलासा किया. अमिताभ ने लिखा, ‘‘भारत माता की जय’’.

X पर ट्वीट को केवल एक घंटे में 15 हजार से कई ज्यादा लाइक्स और 2,539 री-ट्वीट मिले. देश का नाम बदलने की चर्चा 9 सितंबर के G20 रात्रिभोज आमंत्रण के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शुरू हुई. यह निमंत्रण ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर था. वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ वर्तमान में क्विज़-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ में नजर आ रहे हैं. उनके पास ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘गणपथ’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्में भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।