अमित शाह दो दिवयीय दौरे पर कल कर्नाटक जायेंगे  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह दो दिवयीय दौरे पर कल कर्नाटक जायेंगे 

NULL

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं जहां वे धारवाड़ में श्री सिद्धारूधा मठ, मुरूसविरा मठ जायेंगे और विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पार्टी के ‘‘मुष्टि धन्य संग्रह अभियान’’ में हिस्सा लेंगे । भाजपा अध्यक्ष 12 अप्रैल को सुबह हुबली के प्रसिद्ध सिद्धारूधा मठ जायेंगे। इसके बाद वे धारवाड़ में ही वाराकवि दत्तात्रेय रामचंद्र बेन्द्रे स्मारक भी जायेंगे । भाजपा संसद नहीं चलने देने के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है और इसके खिलाफ उसने देशभर में 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस दौरान अमित शाह धारवाड़ के डी सी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे । शाह का 12 अप्रैल को दोपहर में ‘मुष्टि धन्य संग्रह अभियान’ के तहत गदग जिले के रोणा तालुका में अब्बिगेरी गांव में अन्नदानेश्वरा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।

इसके बाद मुष्टि धन्य संग्रह अभियान के तहत संग्रहित धन्य से बने प्रसाद को वह अब्बिगेरी गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ ग्रहण करेंगे । शाह का वीर नारायणस्वामी देवस्थान और फिर हुबली में मुरूसविरा मठ जाने का कार्यक्रम भी है । शाह मुरूसविरा मठ से दुर्गदबैल तक एक रोडशो में हिस्सा लेंगे। शाम में वे हेब्बली में एक जन सभा को संबोधित करेंगे । 13 अप्रैल को शाह कित्तूर के बेलगावी में रानी चेनम्मा स्मारक जायेंगे । उनका संगाली रायण्ण स्मारक जाने का भी कार्यक्रम है । उनका बेलगावी संभाग में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों को संबोधित करने और एक रोडशो में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है। वे बेलगावी में नेहरू मेडिकल कालेज में छात्रों के साथ परिचर्चा भी करेंगे ।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।