अमित शाह ने नए गृह मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार, किया यह ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने नए गृह मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार, किया यह ट्वीट

अमित शाह ऐसे समय गृहमंत्री बने हैं जब देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद चुनौतियों का सामना कर रहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को देश के 30वें गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। राजग की लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 
1559378932 shah1
पद संभालने के बाद अमित शाह ने किया ट्वीट 
गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला। मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा।”
1559378836 amit tweet
अमित शाह ऐसे समय गृहमंत्री बने हैं जब देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद चुनौतियों का सामना कर रहा है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह देश के गृह मंत्री थे। उन्हें इस बार रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। 

पर्यावरण संरक्षण और विकास को एक साथ मिलेगी गति : प्रकाश जावड़ेकर

इस हाई-प्रोफाइल मंत्रालय के नेतृत्व में परिवर्तन संभवत: कठिन निर्णय लेने और आतंक, उग्रवाद और अलगाववाद से कड़ाई से निपटने के तहत लिया गया है। हालांकि पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों को खुली छूट दी थी, जिस वजह से बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गए।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अमित शाह उनसे भी ज्यादा कड़ा रूख अपनाएंगे। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया विभाग के प्रमुख राजीव जैन ने शाह का नार्थ ब्लॉक कार्यालय में स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।