अमित शाह बोले-अनुच्छेद 370 पर राहुल के बयान का पाक करता है इस्तेमाल, शर्म करें कांग्रेसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह बोले-अनुच्छेद 370 पर राहुल के बयान का पाक करता है इस्तेमाल, शर्म करें कांग्रेसी

ग्रहमंत्री ने कहा, पिछले संसद सत्र में पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया। अनुच्छेद 370 और 35ए देश

दादरा और नगर हवेली में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। ग्रहमंत्री ने कहा, आर्टिकल 370 को हटाने के इस निर्णय के साथ, जम्मू-कश्मीर में विकास की राह खुल गई है।
 
सिलवासा में स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के उद्घाटन के बाद ग्रहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, आज यहां एक के बाद एक करके करोड़ों रुपये के कार्यों के लोकार्पण हुए हैं। ये सभी काम इस संघ प्रदेश को विकास मार्ग में आगे ले जाएंगे। कई वर्षों से यहां के लोग विकास की राह देख रहे थे, लेकिन विकास यहां तब हुआ जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। वर्षों तक यहां के लोगों की अनदेखी होती रही। 2014 के बाद से यहां के सर्वांगीण विकास की शुरुआत हुई।
1567330765 shah
उन्होंने कहा की नरेन्द्र मोदी जी ने कुछ वक्त पहले यहां जो करीब 1,400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत की थी, वो सभी कार्य आज तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस संघ प्रदेश के अंदर घर-घर शौचालय पहुंचाना, बिजली, पानी पहुंचाने के काम पूरे हो चुके हैं। आज से यहां अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज शुरु होने जा रहा है।
ग्रहमंत्री ने कहा, पिछले संसद सत्र में पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया। अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था। नरेंद्र मोदी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। उनके अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था। 

UP के मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

अमित शाह ने आगे कहा की 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं, आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकी है, जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है। सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया। आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है। उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है। कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।