Amit Shah: राम मंदिर युगों तक अविरल सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा
Girl in a jacket

Amit Shah: राम मंदिर युगों तक अविरल सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा

अयोध्या में हाल ही में निर्मित राम मंदिर में राम लला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने सोमवार को कहा कि यह दिन करोड़ राम भक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है और यह मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का प्रतीक रहेगा।

ram bhagwan

Highlights:

  • पांच सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई
  • असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ
  • इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ
  • श्री शाह ने इस अवसर पर यहां बिड़ला मंदिर में पूजा अर्चना की

अयोध्या में इस अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद श्री शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पांच सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई। आज का दिन करोड़ रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है। इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द, मोदी जी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है। इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूँ।’’

bade log

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘ आज के इस पावन दिन मैं सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़। विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है।यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा। जय श्री राम जय श्री राम। ’’ उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने इस अवसर पर यहां बिड़ला मंदिर में पूजा अर्चना की।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।