Pranab Mukherjee: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी।अमित शाह के अलावा कई बड़े नेताओं ने भी स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Highlights
- Pranab Mukherjee की पुण्यतिथि पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
- अन्य कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- ‘उनका योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा’
Pranab Mukherjee की पुण्यतिथि पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक राजनीतिक दिग्गज, विद्वान और एक बेहतरीन प्रशासक, मुखर्जी जी की जीवन यात्रा पश्चिम बंगाल के एक साधारण गांव से निकलकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचें और उन्होंने शासन को मजबूती प्रदान की। उनका योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
My heartfelt tributes to former President of India Dr. Pranab Mukherjee Ji on his Punyatithi.
A political stalwart, a scholar and an ace administrator, Mukherjee Ji’s life journey shone from a humble village in West Bengal to the highest office of the nation, bolstering…
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे और नितिन गडकरी ने भी पूर्व राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र निर्माण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) के योगदान को याद करते हुए एक्स पर लिखा, भारत की असली ताकत उसके गणतंत्र में निहित है, उसकी प्रतिबद्धता के साहस में, उसके संविधान की दूरदर्शिता में और उसके लोगों की देशभक्ति में। सार्वजनिक जीवन में पाँच दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी में अपनी असंख्य भूमिकाओं में, उन्होंने हर पद पर अपनी बुद्धिमता, अनुभव और नेतृत्व कौशल का अनूठा मिश्रण लाया, जिससे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।”
“India’s true strength lies in her republic – in the courage of her commitment, the sagacity of her Constitution, and the patriotism of her people”.
~ Pranab Mukherjee
Remembering the contribution of Former President of India, Pranab Mukherjee in nation building.
In his… pic.twitter.com/28PJHfQvkU
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 31, 2024
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र अभिवादन।
मुख्तार अब्बास नकवी और हिमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एक्स के माध्यम से प्रणब मुखर्जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी उन्होंने लिखा, “एक महान राजनेता, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।” असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनकी राजनेता और बौद्धिक गहराई ने हमारे राष्ट्र की दिशा को गहराई से आकार दिया। भारत की प्रगति के लिए उनके प्रयासों के लिए उन्हें पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।”
Paying homage to Shraddheya Pranab Mukherjee on his punyatithi today. His statesmanship and intellectual depth profoundly shaped our nation’s course. He would be remembered by generations for his efforts towards India’s progress.
Tributes 🙏🏼 pic.twitter.com/Re86zIbj1P
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 31, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।