केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां लद्दाख के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर केन्द्र शासित प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजीजू, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी मौजूद थे।
शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ”केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसदों टी छेवांग और टी रिनपोचे, पूर्व मंत्री शेरिंग दोरजे लाकरूक और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ नयी दिल्ली में मुलाकात की।”
Union Home Minister @AmitShah met with former MP Thupstan Chhewang, former MP Thiksay Rinpoche, former Minister Chering Dorjay Lakrook & other public representatives of Union Territory of Ladakh in New Delhi.
MoS Home @kishanreddybjp and MoS (IC) @KirenRijiju were also present. pic.twitter.com/wUq44lmHjp
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) September 26, 2020
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों और मांगों पर चर्चा की गई। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी लद्दाख में 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है।