कश्मीर मुद्दे पर अमित शाह की गृह सचिव और NSA डोभाल के साथ अहम मीटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर मुद्दे पर अमित शाह की गृह सचिव और NSA डोभाल के साथ अहम मीटिंग

सोमवार को प्रधानमंत्री आवास में सुबह साढ़े नौ बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कहा जा रहा

कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव राजीव गौबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच संसद में बैठक चल रही है। वहीं अमित शाह संसद सत्र के बाद तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे। इसके साथ ही अमित शाह कल राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 पेश करेंगे। 
यह विधेयक जम्मू और कश्मीर में 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे को लागू करने के लिए होगा।सोमवार को प्रधानमंत्री आवास में सुबह साढ़े नौ बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। 

भारतीय सेना का पाकिस्तानी सेना को संदेश, ‘सफेद झंडा लेकर आओ और शव ले जाओ’ 

गौरतलब है की शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के रास्ते में सुरक्षाबलों को स्नाइपर राइफल मिली थी। राइफल मिलने के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा हो ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों को एडवाइजरी जारी की थी। उन्होंने तीर्थयात्रियों को जल्द से जल्द यात्रा पूरी करके वापस लौटने को कहा है। सरकार ने इसके पीछे इंटेलीजेंस रिपोर्ट का हवाला देते हुए आतंकी हमले की आशंका जताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।