महिला दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महिलाओं को बधाई दी और कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक महिला को अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले।शाह ने कहा कि यह व्यक्तियों, समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने का दिन है।
- महिला दिवस की Amit Shah ने दी शुभकामनाएं
- हर महिला को अपनी क्षमता के अनुसार मिले अवसर- अमित शाह
- समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान- गृहमंत्री
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई। यह व्यक्तियों, समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान को सम्मान देने का अवसर है और हमें लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को मजबूत करने की याद दिलाता है।’’
महिला दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है। आज मोदी जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट देने की घोषणा की है। महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय निर्णय का मैं…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 8, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।