विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अमित शाह ने की बैठक, 3 राज्यों के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अमित शाह ने की बैठक, 3 राज्यों के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

समझा जाता है कि बैठक में तीनों की विधानसभा चुनावों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। तीनों

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बुलाई गए बैठक में हरियाणा, मध्यप्रदेश और झारखंड के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ रविवार को राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचे और हरियाणा, झारखंड और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
समझा जाता है कि बैठक में तीनों की विधानसभा चुनावों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। अमित शाह की इस मीटिंग को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनाई जाने वाली महत्वपूर्ण रणनीतियों की शुरुआत माना जा रहा है। तीनों विधानसभाओं के चुनाव इस वर्ष के अंत में संपन्न होंगे। 
1560077203 amit
सूत्रों के अनुसार बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा में सभी 10 सीट, महाराष्ट्र में 23 और झारखंड में 11 सीट हासिल की है।नई सरकार में गृहमंत्री के रूप में शपथग्रहण करने के बाद से ही अमित शाह लगातार बैठक कर रहे हैं। 
ईद के दिन भी उन्होंने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। इसके अलावा उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा की जानकारी भी ली थी। जिसमें नक्सलवाद और आतंकवाद पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।