अमित शाह ने संसद में ओबीसी विधेयक पारित कराने का आश्वासन दिया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने संसद में ओबीसी विधेयक पारित कराने का आश्वासन दिया 

NULL

कागीनेले (कर्नाटक) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अन्य पिछड़ा वर्गके लोगों को आश्वासन दिया कि नरेन्द्र मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के बावजूद ओबीसी विधेयक संसद में पारित कराएगी। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस चाहे जितना बाधा डालना चाहे लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों में ओबीसी विधेयक पारित कराएगी। यह हमारा निर्णय है और हम समुदाय को न्याय दिलाएंगे।’’ शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में विधेयक पारित कराने में बाधा डाली थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी समुदायों के कल्याण में विश्वास करती है और इसने ओबीसी के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने ओबीसी सहित सभी समुदायों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। मुद्रा बैंक, उज्ज्वला, सौभाग्य और प्रधानमंत्री योजना सहित कई योजनाएं लागू की गईं। ये योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंची हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत करीब एक करोड़ लोगों को मिले ऋण में से करीब50 लाख ओबीसी युवकों को ऋण मिला। उन्होंने कहा कि कम से कम एक लाख ओबीसी महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया।

लिंगायम समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने की में सिद्धारमैया सरकार की पहल का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाए कि कांग्रेस ब्रिटेन के बांटो और राज करो की नीति अपना रही है और समुदायों के बीच खाई पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ मोदी सरकार ओबीसी सहित सभी समुदायों के लिए काम कर रही है और इसका एजेंडा है‘ सबका साथ सबका विकास।’ शाह ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकाला जाएगा और जेल में बंद किया जाएगा। शाह कर्नाटक में अपने प्रचार के पांचवें दौर में यहां आए हुए थे। राज्य में12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।