अमित जोगी, आरके राय और सियाराम ने किया चुनाव का बहिष्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित जोगी, आरके राय और सियाराम ने किया चुनाव का बहिष्कार

NULL

रायपुर : अमित जोगी ने नया सियासी दांव चलते हुए राज्य सभा चुनाव में वोट डालने से इंकार कर दिया। जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशी के ऐलान के बाद सबसे पहले उन्होंने ही समर्थन दिया था। लेकिन, अब अमित ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस राज्य में अनुसूचित जाति का अपमान किया है।

वे निश्चित तौर पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ हैं और वे उन्हें वोट भी देते। लेकिन, छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के अपमान के लिए कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया समाज से माफी मांगे तब वे कांग्रेस को वोट देंगे। बताते हैं, अमित के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े कांग्रेस विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक ने भी वोट डालने से मना कर दिया है।

अमित ने विस परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे कांग्रेस ने लेखराम साहू को प्रत्याशी बनाया तो सबसे पहले मैंने उन्हें समर्थन दिया था। अब हम बीजेपी को वोट दे नहीं सकते। और, कांग्रेस हमारा वोट लेना नहीं चाहती। वरना, वोटिंग के तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रतीक अजीत जोगी जी को पीएल पुनिया जयचंद जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते। जोगी जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करके पुनिया ने अनुसूचित जाति का अपमान किया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।