दलितों के खैरख्वाह एएमयू, जामिया में आरक्षण नहीं मिलने पर खामोश क्यों : योगी  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दलितों के खैरख्वाह एएमयू, जामिया में आरक्षण नहीं मिलने पर खामोश क्यों : योगी 

NULL

कन्नौज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दलितों के मुद्दों पर चिंता जाहिर करने वाले लोग आखिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया में आरक्षण के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। मुख्यमंत्री ने कल छिबरामऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ‘‘एक प्रश्न यह भी पूछा जाना चाहिये, उन लोगों से जो कह रहे हैं कि दलितों का अपमान हो रहा है, कि आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया में भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। इस बात को उठाने का कार्य ये लोग कब करेंगे।‘‘

उन्होंने सवाल किया कि अगर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आरक्षण मिल सकता है तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं मिल सकता। इस बीच, एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवाई ने कहा कि आरक्षण के मामले में उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला होगा, वह मान्य होगा। हमारे यहां धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होता है। हमारे यहां ‘इंटरनल‘ और ‘एक्सटरनल‘ अभ्यर्थी के हिसाब से दाखिला दिया जाता है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।