अमेरिका और भारत बच्चों के अपहरण मामलों में साथ करंगे काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका और भारत बच्चों के अपहरण मामलों में साथ करंगे काम

NULL

बच्चों के अपहरण से जुड़े मामलों पर भारत और अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा। उक्त जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने आज अमेरिकी सांसदों को दी। अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत सरकार से ‘ हेग शिखर सम्मेलन ’ में शामिल होने का अनुरोध भी किया।

विदेश मंत्रालय के ‘ चिल्ड्रेन्स इशूज ब्यूरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ’ में विशेष सलाहकार सुजैन आई लॉरेंस ने सदन की विदेश मामलों की समिति की अफ्रीका, वैश्विक स्वास्थ्य, वैश्विक मानवाधिकारों एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े मामलों की उप समिति को बताया, ‘‘ दोनों देशों में अपहृत बच्चों की तलाश के लिए व्यवहारिक समाधान तलाशने के मद्देनजर भारत हमारे साथ काम करेगा।’’

सुजैन ने बताया कि इस संबंध में उनका मंतव्य उनकी हालिया भारत दौरे और अंतरराष्ट्रीय अभिभावक बाल अपहरण या आईपीसीए से लगातार जुड़े रहने के कारण बना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत हेग शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं है और उसने अधिनियम में निर्दिष्ट नियमों के प्रति उदासीनता दिखाई है। उन्होंने बताया कि भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया की सरकारों के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठकों में अमेरिका आईपीसीए का मुद्दा उठा उठाता रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।