एम्बुलेंस से शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एम्बुलेंस से शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा

NULL

बेतिया  : प. चंपारण जिला के मुफसिल थाना के समीप चेकिंग-पोस्ट पर वाहन जांच क्रम में 102 नंबर के एक एंबुलेंस से 121 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को गुप्त सूचना मिली कि शराब का बड़ी खेप बेतिया में आने वाला है । सूचना के आधार पर बेतिया सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा के नेर्तृत्व में एक टीम गठित किए जो छापामारी कर एंबुलेंस से 121 कार्टून विदेशी शराब बरामद किये।

शराब तस्करी के मामले में एंबुलेंस चालक सूरज मल उर्फ राजमल की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि बेतिया शहर में प्रगती नगर स्थित अर्जुन दास के किराए के मकान में शराब को रखा जाता हैए जहां से शहर में बिक्री हेतु वितरण कि जाति है।

इसकी पुष्टि करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि छापेमारी में प्राप्त डायरी के अनुसार इस तस्करी मे बड़े कारोबारियों संलिप्तता पाई गई है जिसे चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अर्जुन के किराये के मकान से 88 कार्टून वदेशी शराब 750 एमएल का 85 पीस शराब बोतल तथा तीन लालटेन चौक पर स्थित राजकुमार के मकान से 180 एमएम का 23 बोतल एवं 375 एमएल का 06 बोतल के साथ एक डायरी बरामदगी करते हुए एक महिला सहित 07 शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई है।

जिनकी पहचान अर्जुन दास, राजकुमार महतो, उत्तम सरकार, चोकट महतो, सुनील महतोए आस मोहमद व रेणु रानी के रूप में हुआ है। डायरी में अंकित व्यक्तियों का सत्यापन कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान, मुफसिल थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, मझौलिया थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान आदि शामिल थे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।