Ambani Wedding: अनंत अंबानी की विवाह समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेटर, फिल्मकार,अंतरराष्ट्रीय सिलेब्रिटी पहुंचे मुंबई
Girl in a jacket

Ambani Wedding: अनंत अंबानी की विवाह समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेटर, फिल्मकार,अंतरराष्ट्रीय सिलेब्रिटी पहुंचे मुंबई

Ambani Wedding: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के आज यानी शुक्रवार को होने वाले विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। अनंत अंबानी दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार को सात फेरे लेंगे। शादी मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी और बाद के दिनों में प्रीतिभोजों का आयोजन किया जाएगा।

John Cena, Yash, Mahesh Babu add glamour to Anant Ambani-Radhika Merchant wedding - The Hindu

बता दें की इस समारोह में जॉन सीना से लेकर रजनीकांत तक हॉलीवुड और भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार, अमेरिकी मीडिया की दिग्गज हस्ती किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां तथा महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर उन शीर्ष सिलेब्रिटी मेहमानों में शामिल हैं जो

करदाशियां सिस्टर्स ने मुंबई की सड़कों पर की ऑटो रिक्शा की सवारी

करदाशियां बहनों का बृहस्पतिवार को देर रात ताज महल होटल में रेड कार्पेट स्वागत किया गया। उन्होंने विवाह समारोह से पहले मुंबई की व्यस्त सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी की। जॉन सीना और रैपर रेमा के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एवं बोरिस जॉनसन भी बृहस्पतिवार रात भारत पहुंचे। लाल और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने अनंत अपने पिता मुकेश, मां नीता, बहन ईशा एवं उनके पति आनंद पीरामल, भाई आकाश एवं उनकी पत्नी श्लोका मेहता तथा उनके बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
Kim Kardashian Khloe Kardashian enjoy auto ride ahead of Anant Ambani Radhika Merchant wedding - India Today

अंबानी परिवार समेत सेलिब्रिटी ने भी भारतीय पोषक के साथ आये नजर

अनंत ने सुनहरी कढ़ाई वाली बंद गले की शेरवानी एवं पायजामा और उसके साथ स्नीकर पहने। न केवल अंबानी परिवार ने दूल्हे, बल्कि मेहमानों ने भी डिजाइनर भारतीय पोशाक पहनीं।

Anant Ambani Radhika Merchant Engagement Ceremony | Anant Radhika Engagement: कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने राधिका से की सगाई, पारंपरिक रस्मों के बीच हुआ शानदार ...

जॉन सीना नीले रंग की बंदगला शेरवानी में समारोह स्थल पहुंचे। रजनीकांत, उनकी बेटी सौंदर्या और उनके पति एवं बेटे ने पारंपरिक तमिल परिधान पहने। धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ सुनहरे पीले रंग की पारंपरिक पोशाक पहनकर समारोह में पहुंचे।
अनिल कपूर ने बंदगला पहना जबकि संजय दत्त ने भारी कढ़ाई वाली काली शेरवानी पहनी। निर्देशक-निर्माता करण जौहर, फिल्म अभिनेता वरुण धवन , वेंकटेश, संगीत निर्देशक ए आर रहमान और उनकी पत्नी, जैकी श्रॉफ, राजकुमार राव और अनन्या पांडे पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए।

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ आईं, जबकि जाह्नवी कपूर अपने कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया के साथ समारोह में पहुंचीं। प्रियंका चोपड़ा जोनास अपने पति निक के साथ विवाह समारोह स्थल पहुंची। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी भारतीय पारंपरिक परिधान में पहुंचे। पूर्व क्रिकेटर के. श्रीकांत भी समारोह में शामिल हुए।

प्रियंका चोपड़ा का Anant-Radhika Wedding में जलवा, पीले रंग के लहंगे में ढाया कहर, हैंडसम दिखे पति निक जोनस - News18 हिंदी

तीन दिन चलेगी कार्यक्रम, शनिवार को जा सकते हैं PM Modi

विवाह समारोह तीन दिन का कार्यक्रम है। लग्न विधि शुक्रवार को होगी जबकि शनिवार और रविवार को ‘रिसेप्शन’ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को समारोह में शामिल होने की संभावना है। विवाह समारोह की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मेहमानों की सूची में भारतीय और विदेशी हस्तियां, नेता और कॉरपोरेट दिग्गज शामिल हैं।
Will PM Modi attend Anant Ambani and Radhika Merchant wedding? Here are the guests invited to the gala - The Week

अनंत अंबानी के विवाह समारोह के मद्देनजर यातायात के लिए किये गए विशेष प्रबंध

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में देश और दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के आने के मद्देनजर पुलिस ने कम से कम चार मार्गों पर उन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है जो विवाह समारोह में नहीं जा रहे।
मुंबई पुलिस ने पांच जुलाई को जारी एक अधिसूचना में कहा था कि ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित इस ‘‘सामाजिक कार्यक्रम’’ के मद्देनजर वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है। यातायात प्रतिबंध 12 से 15 जुलाई तक लागू रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।