एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने COVID-19 के विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने COVID-19 के विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

एलायंस क्लब इंटरनेशनल जोकि एक विश्वव्यापी सामाजिक संगठन है, के तत्वाधान में 6-12 वर्ष की आयु वर्ग के

एलायंस क्लब इंटरनेशनल जोकि एक विश्वव्यापी सामाजिक संगठन है, के तत्वाधान में 6-12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक एलायंस इंटरनेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता जोकि COVID-19 विषय पर थी का आयोजन  किया गया । COVID-19 संबंधित विषयों जैसे की कोरोना होने के कारण, सुरक्षा उपाय, सरकार की भूमिका, डॉक्टरों, अस्पतालों, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सामाजिक संगठनों की भूमिका आदि दिए गये थे । दुनिया भर में किसी भी संगठन ने कोरोना काल के दौरान इस विषय पर इस तरह की पेंटिंग प्रतियोगिता नहीं की है। 
इस प्रतियोगिता में भारत के उन्नीस राज्यों व् सत्रह देशों से कुल 318 पेंटिंग मिली हैं। सत्रह देशों में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, मलेशिया, कनाडा, बांग्लादेश, अमेरिका, थाईलैंड, बुल्गारिया, यूएई, पाकिस्तान, नॉर्वे, जापान, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपींस और सिंगापुर शामिल हैं जबकि भारत के राज्य तमिलनाडु, यू.पी., कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और ओडीसा शामिल हैं। बच्चों और उनके माता-पिता ने इस प्रतियोगिता में पूरी दिलचस्पी ली, और सभी ने पूरी तरह COVID-19 पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । 
एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने Rs. 5100 का प्रथम पुरस्कार, Rs. 3100 का दूसरा पुरस्कार, Rs.2100 का तीसरा पुरस्कार और Rs. 500 का सात सांत्वना पुरस्कार घोषित किया था । जजमेंट कमेटी के सदस्य सहयोगी कमल लखोटिया जी (पश्चिम बंगाल), सहयोगी वीबीटी सुंदरी जी (आंध्र प्रदेश), सहयोगी हेमा चावला जी (गुजरात), सहयोगी डॉ तृप्ति कौर जुनेजा (उत्तर प्रदेश), सहयोगी साधना अग्रवाल (हरियाणा) हैं। आज दिनांक 30-05-2020 को परिणाम घोषित किया गया जिसमे पहला पुरस्कार अवनी रावत (दिल्ली) को, दूसरा पुरस्कार वेदश्री वालिम्बे (मैसूर) को, तीसरा पुरस्कार व्यारा पेन्चेवा (गैब्रो, बुल्गारिया) को दिया गया, और कुछ बच्चों जोकि झारखंड, तमिलनाडु, लुधियाना, फिलीपींस, आंध्र प्रदेश, ओडीसा, हैदराबाद से थे उनकी हौसला अफजाई के लिए सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
 इस प्रतियोगिता का प्रबंधन एली कृष्ण गोपाल अग्रवाल IVP 1st  द्वारा किया गया था। इस अनूठी पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को एली कृष्ण गोपाल अग्रवाल द्वारा बधाई दी गयी। प्रत्येक प्रतिभागी को मेल के माध्यम से एक सुंदर प्रशंसा ई-प्रमाणपत्र मिलेगा। इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए कोई भी प्रतिभागी वेवसाईट www.paintcovid.org देख सकता है |
First Winner (Delhi)
1590839926 first prize
Second Winner (Mysore)
1590839952 prize 2
Third Winner (Bulgaria) 

1590839974 third prize

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।