भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव वर्ष 2018 तक सड़कों से जोड़े जायें। इसके लिये सड़क निर्माण की विभिन्न योजनाओं को मिलाकर योजना बनायी जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बात लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह और मुख्य सचिव बीपी सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी सड़कों की मरम्मत का समयबद्ध कार्यक्रम बनायें। ग्रामीण क्षेत्रों में विधायकों द्वारा दिये गये प्रस्तावों के आधार पर सड़कों के कार्य प्राथमिकता से कराये जायें। प्रदेश में स्वीकृत 380 पुल-पुलियाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किये जायें। केन्द्र सरकार की भारत माला परियोजना में राज्य से प्रस्ताव भेजे जायें तथा परियोजना में पर्यटन और धार्मिक स्थलों को जोडऩे के प्रस्ताव शामिल किये जायें।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 1,750 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग अच्छी स्थिति में हैं तथा 2,478 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य चल रहे हैं। वहीं राजमागोँ में 10,045 किमी विकसित और अच्छी स्थिति में हैं तथा 1250 किमी के कार्य चल रहे हैं। प्रदेश में हाल ही में घोषित 5400 किमी नए मुख्य जिला मार्ग के प्रस्ताव बनाये गये हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत अन्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों में 16190 किमी अच्छी स्थिति में हैं तथा 5205 किमी के कार्य निर्माणाधीन है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।