देश की तीनों सेना आज करेगी कोविड-19 अस्पतालों पर पुष्प वर्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की तीनों सेना आज करेगी कोविड-19 अस्पतालों पर पुष्प वर्षा

सेना ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करने में जुटे कोरोना योद्धाओं को सलामी

सेना ने खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करने में जुटे कोरोना योद्धाओं को सलामी देने की तैयारी कर ली है। आज तीनों सेना मिलकर कोरोना योद्धाओं को सलाम करेगी। इस कड़ी में तीनों सेना की तरफ से देश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मार्च पास्ट होगा और कोविड-19 अस्पतालों के ऊपर भारतीय वायुसेना पुष्प वर्षा करेगी।
इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना के फाइटर फ्लाइट एयरक्राफ्ट राजपथ, लाल किला लोटस टेंपल, आर्मी हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल और कनॉट प्लेस के ऊपर से गुजरेगी। मुंबई में फाइटर एयरक्राफ्ट मरीन ड्राइव के ऊपर से गुजरेगी। जबकि जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में स्टेट असेंबली के ऊपर से यह फाइटर एयरक्राफ्ट मार्च पास्ट करते हुए गुजरेगी।
दूसरी तरफ वायुसेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जम्मू कश्मीर की डल लेक, चंडीगढ़ में सुखना लेक, दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुम्बई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में मार्च पास्ट केरेगी।

लॉकडाउन : रेलवे ने प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए चलाईं 10 विशेष ट्रेन

वायुसेना का हेलिकॉप्टर दिल्ली में रविवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जी टीवी हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, बीआर अंबेडकर हॉस्पिटल, गंगाराम अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, आरआर हॉस्पिटल, बेस हॉस्पिटल, एम्स, मैक्स साकेत, अपोलो और सफदरजंग अस्पताल के ऊपर से उड़ान भरेगा और पुष्प वर्षा करेगी।
इसी तरह से वायुसेना का हेलिकॉप्टर गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, दिसपुर, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के ऊपर उड़ान भरेगी और विभिन्न जगहों पर कोविड -19 अस्पतालों के साथ साथ कई अन्य जगहों के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे। इसके अलावा सेना के बैंड कोविड अस्पतालों के पास अपनी प्रस्तुति देंगे और कोरोना योद्धाओं का हौसला बढाएंगे। भारतीय नौ सेना अलग अलग जगहों से तरह तरह की लाईटिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।