राजा- सोनम रघुवंशी केस के खुल गए सारे राज, इस वायरल फोटो ने सुलझा दी गुत्थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजा- सोनम रघुवंशी केस के खुल गए सारे राज, इस वायरल फोटो ने सुलझा दी गुत्थी

राजा- सोनम रघुवंशी केस के खुल गए सारे राज

मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर के एक किराए के मकान में साथ समय बिताया था. इस दौरान दोनों की काफी करीबी देखने को मिली थी, जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गई है.

Raja- Sonam Raghuvanshi case: राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मामले में एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच अब सोनम और राज कुशवाहा की एक साथ खींची गई फोटो ने कई और सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इस फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. राज के करीबी लोगों का दावा है कि राज सोनम को ‘दीदी’ कहकर बुलाता था. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह तस्वीर हत्या से पहले ली गई है और संभवतः इंदौर में किसी किराए के फ्लैट में क्लिक की गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर के एक किराए के मकान में साथ समय बिताया था. इस दौरान दोनों की काफी करीबी देखने को मिली थी, जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गई है.

पुलिस ने कराया सोनम-राज का आमना-सामना

जांच के दौरान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया. इस आमने-सामने की कार्रवाई में जब पुलिस ने ठोस सबूत और वीडियो फुटेज दिखाए तो सोनम टूट गई. शिलांग पुलिस ने घटना के बाद की गई मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज और मौके से बरामद सोनम की शर्ट की तस्वीरें भी पेश कीं. इसके दबाव में सोनम ने आखिरकार स्वीकार किया कि उसने ही राजा की हत्या करवाई थी.

सोनम के भाई गोविंद का बयान

सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी मंगलवार को इंदौर में राज के घर पहुंचा. मीडिया के सामने गोविंद ने कहा कि जो भी इस हत्या का दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्हें सोनम की किसी साजिश की कोई जानकारी नहीं थी, वरना वे इस हत्या को रोक सकते थे. गोविंद ने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी केवल दो मिनट की बातचीत हुई थी, जिसमें सोनम ने कोई अपराध स्वीकार नहीं किया.

सोनम और राज का रिश्ता

गोविंद ने बताया कि राज कुशवाहा उनके परिवार का कर्मचारी था और सोनम उसे राखी बांधती थी. उन्होंने राज और सोनम के प्रेम संबंधों की बात पूरी तरह नकार दी. साथ ही गोविंद ने यह भी कहा कि सोनम ने अपनी मां से भी राज के बारे में कोई चर्चा नहीं की थी, जिससे यह साफ होता है कि परिवार में राज को लेकर कोई खास बात नहीं थी.

सोनम की शादी पर परिवार का पक्ष

सोनम की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने कहा कि शादी जल्दी मुहूर्त की वजह से हुई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार ने जल्दबाजी नहीं की थी, बल्कि सब कुछ धार्मिक रीति-रिवाजों और मुहूर्त के हिसाब से तय हुआ था. इसलिए शादी जल्दी करनी पड़ी.

Raja- Sonam Raghuvanshi case

राजा रघुवंशी की मां को क्या कहकर रोने लगा सोनम का भाई, वीडियो वायरल

राजा के भाई का गोविंद पर भरोसा

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी गोविंद के बारे में कहा कि वह मंगलवार को ही इंदौर आया था और हत्या की योजना के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. विपिन ने कहा कि उन्होंने गोविंद से खुलकर बात की और उन्हें विश्वास है कि वह इस मामले में अनजान था. वे गोविंद के साथ खड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।