सभी दल के नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन पीएम पद का वेकैंसी ही नहीं है:रामविलास पासवान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सभी दल के नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन पीएम पद का वेकैंसी ही नहीं है:रामविलास पासवान

NULL

पटना : केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यूपीए गठबंधन में प्रधानमंत्री पद को लेकर आपस में ही उलझन है। सभी दल के नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जबकि देश में अभी प्रधानमंत्री की वेकैंसी ही नहीं है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप कर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से देश के राज्यों में एनडीए गठबंधन की जीत मिल रही है उससे साफ जाहिर होता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पुन: केन्द्र में सरकार बनाने में सफल होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम रौशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारशिक्षा व्यवस्था को गंभीरता से ले रही है। लोक सेवा आयोग के पीटी क्वालीफाई करने वाले एससी-एसटी छात्रों को राज्य सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि स्वागतयोग्य कदम है।

महादलितों के विकास के लिए सरकारी स्तर पर और व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि वे हर स्तर पर आगे आयें। जदयू के विशेष राज्य के दर्जें की मांग पर लोजपा इस मुद्दे पर सहमत है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। इस अवसर पर मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पशुपति नाथ पारस, रामचन्द्र पासवान, युवा अध्यक्ष अरविन्द ङ्क्षसह, सांसद चिराग पासवान, प्रिंस राज, अशरफ अंसारी, श्रवण अग्रवाल, दिनेश राज पासवान, सौलत राही, राजेन्द्र विश्वकर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।