गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 26 की 26 सीटें बीजेपी की झोली में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 26 की 26 सीटें बीजेपी की झोली में

अमित शाह ने गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शाह ने पीएम मोदी के गृह राज्य

गुजरात में तीसरे चरण में 26 सीटों पर हुए मतदान के परिणाम घोषित हो चुके है। यहां की सभी 26 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस का गुजरात में पूरी तरह से सफाया हो गया है। गांधी नगर सीट से इस बार उम्मीदवार रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचंड मतों के साथ जीत हासिल की है। अमित शाह ने गांधीनगर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शाह ने पीएम मोदी के गृह राज्य और पहली बार पहला लोकसभा चुनाव था। 
गुजरात की लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है…. 
– अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी के हसमुखभाई सोमाभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार गीताबेन पटेल को हराया। 
– अहमदाबाद पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. किरीट पी. सोलंकी कांग्रेस उम्मीदवार राजू परमार को दी मात।   
– अमरेली से बीजेपी नारणभाई भीखाभाई काछडीया ने कांग्रेस उम्मीदवार परेश धानाणी को हराया। 
– आणंद से बीजेपी उम्मीदवार मितेष रमेशभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार भरतभाई माधव सिंह सोलंकी को हराया।  
– बनासकांठा से बीजेपी उम्मीदवार परबतभाई सवाभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार  परथीभाई गलबाभाई भटोल को हराया। 
– बारदोली से बीजेपी उम्मीदवार परभुभाई नागरभाई वसावा ने कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी डॉ. तुषारभाई अमर सिंह भाई को हराया। 
– भरूच से बीजेपी उम्मीदवार मनसुखभाई धनजीभाई वसावा ने कांग्रेस उम्मीदवार शेर खान अब्दुल शकूर पठान को हराया। 
– भावनगर से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. भारतीबेन धीरूभाई शियालने कांग्रेस उम्मीदवार पटेल मनहरभाई नागजीभाई को हराया। 
– छोटा उदेपुर से बीजेपी उम्मीदवार गीताबेन वजेसींगभाई राठवा ने कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत सिंह मोहन सिंह राठवा को हराया। 
– दाहोद से बीजेपी उम्मीदवार जशवंत सिंह सुमनभाई भाभोर ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूभाई खीमाभाई कटारा को हराया।
– गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सी. जे. चावड़ा को हराया।
– जामनगर से बीजेपी उम्मीदवार पूनमबेन हेमतभाई माडम ने कांग्रेस उम्मीदवार कंडोरिया मुलुभाई रणमलभाई को हराया। 
– जूनागढ़ से बीजेपी उम्मीदवार राजेशभाई नारणभाई चूडासमा ने कांग्रेस उम्मीदवार वंश पुंजाभाई भीमाभाई को हराया।
– कच्छ से बीजेपी उम्मीदवार विनोद लखमशी चावड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार नरेश नाराणभाई महेश्वरी को हराया।
– खेडा से बीजेपी उम्मीदवार देवुसिंह चौहाण ने कांग्रेस उम्मीदवार बिमल शाह को हराया।
– महेसाणा से बीजेपी उम्मीदवार शारदाबेन अनिलभाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार ए.जे. पटेल को हराया।
– नवसारी से बीजेपी उम्मीदवार सी. आर. पाटील ने कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को हराया।
– पंचमहाल से बीजेपी उम्मीदवार रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार वेचातभाई कुबेरभाई खांट को हराया।
– पाटण से बीजेपी उम्मीदवार भरतसिंहजी शंकरजी डाभी ने कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश ठाकोर को हराया।
– पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार रमेशभाइ लवजीभाइ धडुक ने कांग्रेस उम्मीदवार ललित वसोया को हराया।
– राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाइ कल्याणजीभाइ कुंडारीया ने कांग्रेस उम्मीदवार कगथरा ललीतभाइ को हराया।
– साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार दिपसिंह शंकरसिंह राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्रसिंह शिवसिंह ठाकोर को हराया।
– सूरत से बीजेपी उम्मीदवार दर्शना विक्रम जरदोश ने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक पटेल को हराया।
– सुरेन्द्रनगर से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने कांग्रेस उम्मीदवार सोमाभाई गांडालाल पटेल कोली को हराया।
– वडोदरा से बीजेपी उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत पटेल को हराया।
 – वलसाड से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. के. सी. पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जीतुभाई हरजीभाई को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।