Akhilesh Yadav को मिला Ram Mandir कार्यक्रम का न्योता, बोले- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपिरवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akhilesh Yadav को मिला Ram Mandir कार्यक्रम का न्योता, बोले- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपिरवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिल गया है। अखिलेश यादव ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। वही, अखिलेश ने मंदिर ट्रस्ट को बधाई दी और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वह परिवार सहित राम मंदिर के दर्शन करेंगे।
अखिलेश यादव ने दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर चंपत राय को लिखे एक पत्र को साझा किया है, जिसकी शुरुआत में उन्‍होंने कहा कि आदरणीय श्री चंपत राय जी, महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या’’ संबोधन के साथ लिखा है, ‘‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं।’’
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपिरवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे
इस पत्र में समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि हम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात सपिरवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे। आज प्राप्‍त निमंत्रण के लिए पुन: धन्‍यवाद।’’
Pran Pratishtha Ceremony Affectionate Invitation
अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला
आपको बता दे कि इससे पहले शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला। अखिलेश यादव ने बताया कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कोरियर से मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं।
अलोक कुमार ने स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजे जाने की रसीद सोशल मीडिया पर भी साझा की
बता दे कि विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा है कि उनको अयोध्या के श्री रामजन्मभूमि मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अभी नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनको निमंत्रण पत्र के डिस्पैच होने के नंबर इत्यादि मिल जाए तो वह निमंत्रण को दिखवा लेंगे। इसके बाद अलोक कुमार ने स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजे जाने की रसीद सोशल मीडिया पर भी साझा की।

Alok kumar Pran Pratishtha Ceremony list
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताते हुए आमंत्रण अस्वीकार किया
गौरतलब है कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को कार्यक्रम के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इसे भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताते हुए आमंत्रण अस्वीकार कर दिया था।
ट्रस्ट ने अथितियों की लिस्ट तैयार की
वही, ट्रस्ट ने अथितियों की लिस्ट तैयार की है जिसमें उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, अभिनेताओं और सेना के अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। अन्य आमंत्रितों में दलाई लामा, बाबा रामदेव, उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और माधुरी दीक्षित नेने जैसे प्रतिष्ठित कलाकार शामिल हैं। इस लिस्ट में टाटा ग्रुप और एलएंडटी जैसी कंपनियां के प्रमुखों के नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।