अखिलेश कन्नौज से और मुलायम मैनपुरी से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश कन्नौज से और मुलायम मैनपुरी से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है इसलिये उनकी पत्नी डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव कन्नौज से और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आज पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ‘मैं कन्नौज सीट से जबकि नेता जी (मुलायम) मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है इसलिये उनकी पत्नी डिंपल यादव इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं की इस बैठक में डिंपल यादव भी मौजूद थीं। जब उनसे गठबंधन और सीटों के बंटवारे की बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी से भी गठबंधन होगा, हमारे पार्टी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने और हमारे प्रत्याशी को जिताने के लिये पूरी तरह से कोशिश करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों को इस बार जनता का समर्थन नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने केवल बातें कीं, वास्तविक धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया है।’

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।