अरुणाचल प्रदेश में मिला वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरुणाचल प्रदेश में मिला वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा

तलाशी अभियान में परिवहन विमान सी-130, ए एन-32, एम आई -17 हेलिकॉप्टरों , सेना के हेलिकॉप्टरों के साथ-साथ

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के विमान एएन-32 के कुछ हिस्से अरुणाचल प्रदेश में लिपो के उत्तर में पाए गए है। एएन -32 विमान के हिस्से उड़ान पथ से 15-20 किलोमीटर उत्तर में मिले है। विमान के बाकी हिस्सों और विमान में सवार लोगों के बारे में जानने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
वायुसेना ने आज एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि तलाश अभियान में जुटे एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लापता हुए एएन-32 विमान का मलबा खोजा है। लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर टाटो तहसील के उत्तर-पूर्व में समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊँचाई पर विमान का मलबा देखा गया है। 
1560249831 aircraft
3 जून को 12 बजकर 20 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के लापता हुए विमान में चालक दल सहित 13 वायु सैनिक सवार हैं। विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में अपराह्न 1:00 बजे के करीब संबद्ध एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया। 
वायुसेना ने बताया ‘‘अब विमान में सवार लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और यदि कोई बचा है तो उसकी पुष्टि की कोशिश की जा रही है।’’ तलाशी अभियान में परिवहन विमान सी-130, ए एन-32, एम आई -17 हेलिकॉप्टरों , सेना के हेलिकॉप्टरों के साथ-साथ नौसेना के टोही विमान को भी लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।