वायुसेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार: एयर चीफ मार्शल  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायुसेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार: एयर चीफ मार्शल 

NULL

हैदराबाद : वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने आज कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना की अभियानगत तैयारियों को हाल में हुए ‘ गगनशक्ति ’ अभ्यास में प्रदर्शित किया गया था। उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना की अभियानगत तैयारियों को हाल ही में संपन्न अभ्यास गगनशक्ति में दिखाया गया था।

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने शहर के बाहरी इलाके डुंडीगुल में वायुसेना अकादमी में आयोजित में संयुक्त स्नातक परेड में अपने संबोधन में कहा कि इस विशाल अभ्यास में देश के उत्तरी , पश्चिमी और पूर्वी मोर्चों पर परिचालन शामिल थें। उन्होंने कहा ,‘‘ इस अभ्यास ने किसी भी घटना से निपटने के लिए वायुसेना की तैयारियों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया। ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मौजूदा समय में हमारा देश पारंपरिक अर्थ में युद्ध नहीं लड़ रहा है , फिर भी हमें अपनी तैयारियों को पुख्ता रखने की स्थिति में रहना है , चाहे वह आतंकवादी हमले हो , साइबर सुरक्षा खतरा हो , उग्रवाद , प्राकृतिक आपदाएं या कोई अन्य कर्तव्य जो भारत हमें सौंपने के लिए उपयुक्त मानता है।

’’ संयुक्त स्नातक परेड के मौके पर 13 महिला प्रशिक्षुओं समेत कुल 113 फ्लाइट कैडेट्स को वायुसेना अकादमी में फ्लाइंग आफिसर के रूप शामिल किया गया। वायुसेना में एक अन्य महिला फ्लाइंग आफिसर मेघना शानबाग को भी लड़ाकू पायलट के तौर पर शामिल किया गया। कर्नाटक में चिकमगलूर जिले की रहने वाली शानबाग ने कहा कि एक लड़ाकू पायलट होना उनके लिए एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि युवकों और युवतियों का एक सपना होना चाहिए और लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।