Ahmedabad Plane Crash: बचेंगे नहीं..प्लेन उठ नहीं रहा..हादसे से ठीक पहले पायलट ने ATC को बताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: बचेंगे नहीं..प्लेन उठ नहीं रहा..हादसे से ठीक पहले पायलट ने ATC को बताया

ATC से संपर्क में थे पायलट, फिर भी हुआ हादसा

हादसे से ठीक पहले पालयट सुमित ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को मैसेज दिया था। पावर कम हो रही है, विमान ऊपर उठ नहीं रहा, बचेंगे नहीं अब.. विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 275 हो गई (241 यात्री और 34 मेडिकल कॉलेज के लोग) .

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में लगातार एक से बढ़कर एक जानकारी निकल कर सामने आ रही है। हादसे से ठीक पहले पालयट सुमित ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को मैसेज दिया था। अब वो आखिरी मैसेज सामने आया है। घटना से ठीक चार से पांच सेकेंड पहले पालयट कह रहे हैं, ‘मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, विमान ऊपर उठ नहीं रहा, बचेंगे नहीं अब….

12 जून वो बुरा दिन

बता दें कि 12 जून 2025 वो काला दिन है, जिसे कोई भुला नहीं सकता। इस दिन कई परिवार हमेशा के लिए नींद से सो गए। गुरुवार को दोपहर करीब 1:30 बजे एयरइंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरा लेकिन वह 5km का भी सफर तय नहीं कर पाया और मेडिकल कॉलेज की ईमारत पर जा गिरा, उसमें हादसे के वक्त 60 से अधिक डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से 34 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

मरने वालों की संख्या 275

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 275 हो गई (241 यात्री और 34 मेडिकल कॉलेज के लोग)। विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से एक यात्री बच गया। लंदन से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट आज शाम 4 बजे लैंड करेगी। इसमें मृतक के परिजन और रिश्तेदार आ रहे हैं। उनके डीएनए सैंपल लिए जाने बाकी हैं।

सीएम रूपाणी के बेटे पहुंचे अस्पताल

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में अबतक 275 लोगों की जान गई। हादसे के दो दिन बाद भी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। इसकी वजह यह है कि शव बुरी हालत में जल गए थे। यही वजह है कि शवों की पहचान के लिए मेडिकल टीम को डीएनए टेस्ट कराना पड़ रहा है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। उनके बेटे ऋषभ रूपाणी उनके शव की पहचान करने के लिए गांधीनगर पहुंच गए हैं।

Today Gold Rate: 1 लाख के पार पहुंचा सोने का भाव, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें आज का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।