Ahmedabad Plane Crash: इस देश में हुए सबसे अधिक विमान हादसे, इतने नंबर पर है भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: इस देश में हुए सबसे अधिक विमान हादसे, इतने नंबर पर है भारत

इस देश में हुए सबसे अधिक विमान हादसे

Statista द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 1945 से 2022 के बीच सबसे अधिक विमान हादसे अमेरिका में दर्ज किए गए हैं. इन 77 वर्षों में अमेरिका में कुल 864 दुर्घटनाएं हुई हैं, यानी हर साल औसतन 11 से 12 हादसे. दूसरे स्थान पर रूस है, जहां इसी अवधि में 539 विमान हादसे हुए.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की एक फ्लाइट रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे. एयर इंडिया का यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते वह हादसे का शिकार हो गया और आग की लपटों में घिर गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे से पहले 2020 में केरल के कोझिकोड में दुबई से लौट रही एक फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी. बारिश के कारण रनवे पर फिसलने के चलते विमान दो हिस्सों में टूट गया था. उस विमान में 190 लोग सवार थे, जिनमें से 21 यात्रियों की जान चली गई थी. यह घटना भी बेहद दुखद और भयावह थी, लेकिन अहमदाबाद की घटना में सवारियों की संख्या अधिक थी, जिससे इसका असर और भी गहरा है.

विमान हादसों में अमेरिका सबसे आगे

Statista द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 1945 से 2022 के बीच सबसे अधिक विमान हादसे अमेरिका में दर्ज किए गए हैं. इन 77 वर्षों में अमेरिका में कुल 864 दुर्घटनाएं हुई हैं, यानी हर साल औसतन 11 से 12 हादसे. दूसरे स्थान पर रूस है, जहां इसी अवधि में 539 विमान हादसे हुए. इसके अलावा कनाडा (191), ब्राजील (190), और कोलंबिया (184) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

भारत का स्थान और चीन की स्थिति

भारत इस सूची में 10वें स्थान पर है. Statista की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1945 से 2022 के बीच कुल 95 विमान हादसे हुए हैं. भारत के बाद चीन का स्थान आता है, जहां इस अवधि में 76 दुर्घटनाएं हुई हैं. इटली (68) और अर्जेंटीना (43) जैसे देशों में यह आंकड़ा और भी कम रहा है.

2020: कम उड़ानें, ज्यादा मौतें

कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में उड़ानों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार उड़ानें करीब 57% तक घट गई थीं, फिर भी इस वर्ष हवाई दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी. जनवरी 2020 में यूक्रेन का एक विमान ईरानी एयरस्पेस में क्रैश हुआ, जिसमें 176 लोगों की मौत हो गई. इसके कुछ महीनों बाद मई में पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 97 लोग मारे गए.

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की मदद

एशिया में इंडोनेशिया सबसे प्रभावित

एशियाई देशों की बात करें तो इंडोनेशिया विमान हादसों के कारण हुई मौतों के मामले में सबसे ऊपर है. Aviation Safety Network की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 25 वर्षों में वहां 20 से अधिक बड़े हादसे हुए हैं, जिनमें करीब 2,000 लोगों की जान गई है. रूस, भारत और पाकिस्तान भी इस सूची में शामिल हैं, जहां क्रमशः 30, 15 और 8 से अधिक हादसे दर्ज किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।