भारत में यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी बड़े नेता की हवाई दुर्घटना में जान गई हो. इससे पहले भी कई नामी हस्तियों ने विमान हादसों में अपनी जान गंवाई है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की एक फ्लाइट रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर सवार थे. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई प्रमुख हस्तियों के होने की खबर है. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को घरों की छतों से टकराते और फिर आग की बड़ी लपटों में घिरते हुए देखा जा सकता है. देखते ही देखते पूरा आसमान धुएं से भर गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी बड़े नेता की हवाई दुर्घटना में जान गई हो. इससे पहले भी कई नामी हस्तियों ने विमान हादसों में अपनी जान गंवाई है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में:
संजय गांधी (1980)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र और कांग्रेस के उभरते नेता संजय गांधी की मृत्यु 23 जून 1980 को हुई थी. वे दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास खुद विमान उड़ा रहे थे जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उनके साथ पायलट सक्सेना की भी मौत हुई. संजय गांधी की मृत्यु ने कांग्रेस की राजनीति को गहरा झटका दिया क्योंकि वे इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी माने जाते थे.
माधवराव सिंधिया (2001)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया का निजी विमान 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सिंधिया समेत कुल सात लोगों की जान चली गई. वे उस समय ग्वालियर से लोकसभा सांसद थे और एक प्रभावशाली नेता के रूप में देखे जाते थे.
जीएमसी बालयोगी (2002)
लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर और टीडीपी नेता जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च 2002 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह हादसा आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास हुआ, जिसमें बालयोगी समेत पांच लोग मारे गए.
Ahmedabad Plane Crash: विमान में सवार लोगों की आ गई लिस्ट, देखें यहां
वाईएस राजशेखर रेड्डी (2009)
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2 सितंबर 2009 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई. यह हादसा रुद्राकोंडा की पहाड़ियों में हुआ, जिसमें उनके साथ चार अन्य लोगों की भी जान गई. रेड्डी राज्य में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे.
मधु मुद्गल (2013)
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मधु मुद्गल की 8 दिसंबर 2013 को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई. यह हादसा देहरादून के पास हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई. वे उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की दावेदारों में शामिल थीं.