Ahmedabad Plane Crash: वही एयरलाइन, वही दृश्य! सुबह अखबार में Ad, दोपहर में हुआ वैसा ही विमान हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: वही एयरलाइन, वही दृश्य! सुबह अखबार में Ad, दोपहर में हुआ वैसा ही विमान हादसा

अहमदाबाद विमान हादसे से पहले अखबार में छपा था रहस्यमई विज्ञापन

12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI171 टेक ऑफ के समय क्रैश हो गई। हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। हादसे के कुछ घंटे पहले ही यानी सुबह के Mid-Day अखबार के फ्रंट पेज पर एक फुल-पेज विज्ञापन छापा गया था। इसमें एक बिल्डिंग के बीचों-बीच से एयर इंडिया का विमान निकलता हुआ दिखाया गया था। जब विमान हादसा हुआ तो विमान बिल्कुल वैसे ही बिल्डिंग में फंसा हुआ पाया गया था जैसा कि इस विज्ञापन में दिखाया गया।

गुरुवार 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की खबर ने इस समय पूरे देश में शोक का माहौल बना दिया है। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI171 ने सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद तकनीकी खराबी के कारण एक इमारत से जा टकराई और क्रैश हो गई। इस खतरनाक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की इसकी वीडियो देखकर ही लोगों की रुह कांप जाए। हादसे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिखा जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है। एक ऐसा संयोग जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी न होगा। इसने लोगों के बीच एक और चर्चा का विषय छेड़ दिया है।

Source: @ssrajputINC (x)

अहमदाबाद विमान हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन का पोस्ट

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के कुछ घंटे पहले ही यानी सुबह के Mid-Day अखबार के फ्रंट पेज पर एक फुल-पेज विज्ञापन छापा गया था। यह विज्ञापन (ऐड) ‘Kidzania’ नाम के प्ले स्कूल का था। विज्ञापन में यूनिक थीम रखी गई थी। इसमें एक बिल्डिंग के बीचों-बीच से एयर इंडिया का विमान निकलता हुआ देखा जा सकता है। संयोग ऐसा कि जब विमान हादसा हुआ तो विमान बिल्कुल वैसे ही पोजिशन में बिल्डिंग में फंसा हुआ पाया गया था जैसा कि इस विज्ञापन में दिखाया गया। वही एयरलाइन, वही दृश्य। विज्ञापन में बनाई गई तस्वीर और हादसे की तस्वीर को आपस में मेल खाता देख लोग दंग रह गए।

Ahmedabad Plane Crash के बाद बोइंग ड्रीमलाइनर्स पर रोक लगाएगा भारत!

वही एयरलाइन, वही दृश्य! आखिर ये कैसा संयोग?

Source: @sarcastic_us (instagram)

वायरल पोस्ट को @sarcastic_us नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “आज के मिडडे अखबार में एयर इंडिया का एक विज्ञापन है जिसमें बिल्डिंग की खिड़की से विमान का अगला हिस्सा दिखाया गया है। कुछ ही घंटों बाद, अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक वास्तविक उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है! वही एयरलाइन। वही दृश्य कितना चौंकाने वाला और रहस्यमय।” वहीं ये तस्वीरें जो कोई भी देख रहा है वो इस बात को सोचकर दंग है कि आखिर यह कैसा संयोग है। लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मिड-डे, मे-डे कॉल जैसा लगता है।” दूसरे ने लिखा, “ब्रह्मांड हमेशा संकेत देता है।” वहीं कई लोगों ने इस हादसे में हुई मौतों को लेकर अपनी संवेदनाएं जताईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।