Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर आया पाकिस्तान का पहला बयान, क्या बोले PAK के पूर्व विदेश मंत्री? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर आया पाकिस्तान का पहला बयान, क्या बोले PAK के पूर्व विदेश मंत्री?

Ahmedabad Plane Crash: हादसे पर आया पाकिस्तान का पहला बयान

इस बीच विमान हादसे पर अब पाकिस्तान का पहला बयान सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मुझे इस हादसे की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरते ही एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. यह हादसा इतना भीषण था कि मौके से उठता काला धुआं दूर-दूर तक देखा गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अनुसार, फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान शहर की सीमा के पास स्थित मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चश्मदीदों ने बताया कि टकराव के बाद जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. इस बीच विमान हादसे पर अब पाकिस्तान का पहला बयान सामने आया है.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने जताया दुख

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे इस हादसे की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.”

विमान में थे 242 यात्री

दुर्घटनाग्रस्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल संभाल रहे थे, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जो अब तक 1,100 घंटे उड़ान भर चुके थे.

PM मोदी ने जताया शोक

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में हुई यह त्रासदी बेहद हृदय विदारक है. यह एक ऐसा क्षण है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. मैं संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं.”

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: घटना स्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का बयान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय शहर अहमदाबाद में हुआ यह हादसा बहुत ही भयावह है. इसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं.” घटना के तुरंत बाद कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिनमें दुर्घटनास्थल की भयावहता साफ दिखाई देती है. बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।