Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने स्थापित किया मित्र एवं सहायता केंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने स्थापित किया मित्र एवं सहायता केंद्र

दिल्ली, मुंबई और गैटविक हवाई अड्डों पर स्थापित किया केंद्र

एयर इंडिया ने परिजनों और मित्रों की सहायता के लिए ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ स्थापित किए जाने की जानकारी दी है। एयर इंडिया के मुताबिक, इस ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ का उद्देश्य हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों की मदद करना है। अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र बनाए हैं।

एयर इंडिया ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और मित्रों की सहायता के लिए ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ स्थापित किए जाने की जानकारी दी है। यह ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ दिल्ली, मुंबई और गैटविक हवाई अड्डों पर स्थापित किए गए हैं। एयर इंडिया ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है। एयर इंडिया के मुताबिक, इस ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ का उद्देश्य हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों की मदद करना है। एयरलाइंस ने अपने पोस्ट में बताया, “एयर इंडिया ने उड़ान एआई171 के यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की मदद के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र बनाए हैं। ये केंद्र परिवार वालों को अहमदाबाद की यात्रा में सहायता दे रहे हैं।”

पोस्ट में आगे कहा गया, “भारत के अंदर और बाहर मृतकों के परिजनों के संपर्क के लिए यात्री हॉटलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। भारत के अंदर रहने वाले लोग 1800-5691-444 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और भारत के बाहर के लोग +91-8062779200 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, एयर इंडिया ने कहा कि वह इस संबंध में पल-पल की जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा करता रहेगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। साथ ही मीडिया से भी अनुरोध किया है कि वह हादसे के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस हॉटलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश न करें।

Ahmedabad Plane Crash : अमित शाह ने एकमात्र जीवित बचे यात्री से की मुलाकात

एयर इंडिया ने गुरुवार को अपनी पोस्ट में बताया था कि 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान 230 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को लेकर 1338 बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ था। अपनी पोस्ट में कहा था, “एयर इंडिया मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। अब हमारा प्रयास पूरी तरह से प्रभावित लोगों, उनके परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों पर केंद्रित है। एयर इंडिया की ओर से देखभाल करने वालों की एक टीम अब अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए अहमदाबाद में है। एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है।”

शुक्रवार को विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। इस हादसे में एक व्यक्ति बच गया है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे। जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था। टेक ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही यह विमान क्रैश हो गया था। हादसे के समय विमान में 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।