Ahmedabad Plane Crash: देश में अब तक की 5 बड़ीं विमान दुर्घटनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ahmedabad Plane Crash: देश में अब तक की 5 बड़ीं विमान दुर्घटनाएं

देश में अब तक की 5 बड़ीं विमान दुर्घटनाएं

विमान ने स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था. उड़ान के कुछ ही पलों बाद पायलट ने ‘MAYDAY’ कॉल जारी की, जो किसी गंभीर आपात स्थिति का संकेत होता है. विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया और उसके बाद वह नीचे गिर गया.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एक गंभीर विमान हादसा हुआ है. एयर इंडिया का एक विमान, जो लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था, उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना एक रिहायशी इलाके में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था. उड़ान के कुछ ही पलों बाद पायलट ने ‘MAYDAY’ कॉल जारी की, जो किसी गंभीर आपात स्थिति का संकेत होता है. विमान अधिकतम 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया और उसके बाद वह नीचे गिर गया. दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके में धुएं का घना गुबार दिखाई दिया. सुरक्षा के मद्देनज़र, एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं.

भारत के 5 सबसे भयावह विमान हादसे

देश में इससे पहले भी कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं. आइए जानते हैं भारत के इतिहास में दर्ज कुछ सबसे बड़े हवाई हादसों के बारे में:

1. एयर इंडिया फ्लाइट 855 (1978)

1 जनवरी 1978 को मुंबई के पास अरब सागर में एयर इंडिया की फ्लाइट 855 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बोइंग 747 विमान ने मुंबई से उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी और पायलट की चूक के कारण नियंत्रण खो दिया और समंदर में गिर गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 213 लोगों की मृत्यु हो गई.

2. एयर इंडिया फ्लाइट 182 ( कनिष्क हादसा (1985)

23 जून 1985 को आयरलैंड के तट के पास अटलांटिक महासागर में एयर इंडिया की फ्लाइट 182 को एक बम धमाके से उड़ा दिया गया. यह हमला खालिस्तान समर्थक आतंकियों द्वारा किया गया था. इस घटना में 329 लोगों की जान चली गई थी. यह भारत का सबसे भीषण विमान हादसा माना जाता है.

3. इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605 (1990)

14 फरवरी 1990 को बेंगलुरु में एक एयरबस A320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक खेत में जा गिरा और उसमें आग लग गई. हादसा तकनीकी गड़बड़ी और पायलट की गलती के चलते हुआ. इसमें 92 यात्रियों की जान गई.

4. एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 (2010)

22 मई 2010 को दुबई से मैंगलोर आ रही फ्लाइट 812 लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकल गई और घाटी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में सवार 158 लोगों की मौत हो गई. पायलट की थकावट और लैंडिंग में गलती इसके मुख्य कारण माने गए.

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: कितने अनुभवी थे विमान उड़ाने वाले कैप्टन सुमीत सभरवाल?

5. एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 1344 (2020)

7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुबई से लौट रही फ्लाइट भारी बारिश के बीच लैंडिंग करते समय रनवे से फिसल गई और विमान दो हिस्सों में टूट गया. इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हुई. यह उड़ान वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।