अहमदाबाद: 18 गजराज, 101 झांकियां और 30 अखाड़े, 27 जून को भव्य रूप से निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद: 18 गजराज, 101 झांकियां और 30 अखाड़े, 27 जून को भव्य रूप से निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

अहमदाबाद में 27 जून को निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से 27 जून को 148वीं रथयात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी। इस आयोजन में 18 गजराज, 101 सांस्कृतिक झांकियां और 30 अखाड़े शामिल होंगे। रथ को 1000 से 1200 श्रद्धालु खींचेंगे। देशभर से 2500 से अधिक संतों के आने की संभावना है। आयोजन से पहले 25 जून को नेत्रोत्सव और 26 जून को विशेष पूजा होगी।

अहमदाबाद के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर से भगवान की 148वीं पारंपरिक रथयात्रा 27 जून को भव्य तरीके से निकाली जाएगी। रथयात्रा से जुड़े आयोजनों और तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी गई है। जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा ने जानकारी दी कि इस साल की यात्रा में 18 सुसज्जित गजराज, 101 सांस्कृतिक झांकियां, 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां और 3 बैंड-बाजे शामिल होंगे। भगवान के रथ को 1000 से 1200 नाविक, साधु-संत और श्रद्धालु खींचेंगे।

जानकारी के मुताबिक, 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा में देशभर से अयोध्या, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी समेत अलग-अलग तीर्थों से 2500 से अधिक संतों के पहुंचने की संभावना है। फिलहाल रथयात्रा को लेकर 3 दिन का शेड्यूल सामने आ चुका है।

रथयात्रा से पहले 25 जून को भगवान का नेत्रोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें गुजरात बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, बलवंतसिंह, सीएम नितिन पटेल, मेयर प्रतिभा जैन और राजपूत हर संघवी शामिल होंगे।

शेड्यूल के मुताबिक, 26 जून को सुबह 10 बजे भगवान के स्वर्णिम वस्त्र के दर्शन होंगे। सुबह 10:30 बजे मंदिर परिसर में तीनों रथों की स्थापना और पूजा की जाएगी। सुबह 11 बजे गजराज की पूजा होगी, जिसमें अमित शाह शामिल हो सकते हैं। दोपहर 2:30 बजे कांग्रेस कमेटी की बैठक और फिर शाम 5 बजे नगर शांति समिति की बैठक होगी। शाम 6:30 बजे सीएम भूपेंद्र पटेल विशेष पूजा और आरती करेंगे। रात 8 बजे महाआरती की जाएगी।

अगले दिन 27 जून को रथयात्रा का कार्यक्रम है। सुबह 4:00 बजे मंगला आरती में अमित शाह की मौजूदगी हो सकती है। सुबह 4:30 बजे भगवान को विशेष भोग “खिचड़ी” अर्पित की जाएगी। सुबह 5:00 बजे आदिवासी नृत्य और रास-गरबा, आंखों पर बंधी पट्टी खोलने की रस्म होगी। सुबह 5:45 बजे भगवान का ग्रंथ में प्रवेश होगा। सुबह 7:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रथयात्रा की विधिवत शुरुआत करेंगे।

वडोदरा: स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।