अगप ने दिया गठबंधन तोड़ने का अल्टीमेटम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगप ने दिया गठबंधन तोड़ने का अल्टीमेटम

NULL

सरकार में शामिल असम गण परिषद ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों का नागरिकता संशोधन विधेयक असम समझौते के खिलाफ है साथ ही अगप ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर केंद्र सरकार इस विधेयक को संसद में पेश करने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटती है तो अगप राज्य सरकार आैर एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ सकती है। सत्यनाथ बोरा ऑडिटोरियम में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा करने के लिए अगप की सभा में यही बात सामने आई है।

अगप के अध्याक्ष अतुल बोरा ने कहा है कि हम राज्य की जनता के साथ जनता को जो भी आदेश होगा उसपर काम करेंगे। साथ उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जनता के सम्मान में अगप गठबंधन से अलग भी हो सकती है। अगप के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडनल आज प्रधानमंत्री आैर केद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करने के लिए नई दिल्ली भेजा है। साथ ही यह भी सामने आया है कि सहमति न बनने पर प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली में एनडीए आैर सरकार से अलग होने की घोषणा कर देनी है।

आपको बता देें कि वक्ताआे ने कहा है कि हिंदू बांग्लादेशी नागरिकता बिल असम समझौते पर कुठाराधात है आैर इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। अगर सरकार विधेयक को संसद में पेश करती है तो अगप को को साथ नहीं देना चाहिए। इसके अलावा आसू अध्यक्ष ने कहा है कि इतना कुछ होने आैर सुनने के बाद अगप का सरकार में बने रहने का कोई तुक नहीं बनता है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।