मुठभेड़ के बाद अपना सामान वही छोड़कर भागे नक्सली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुठभेड़ के बाद अपना सामान वही छोड़कर भागे नक्सली

NULL

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मटियाबाहरा में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में हुई गोलीबारी के बाद नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सामग्री जप्त की है जिसमें बंदूक, कारतूस,बम, नक्सली वर्दी एवं खाने पीने के सामान शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल शाम को नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम मटियाबाहरा में नक्सल कमांडर सत्यम गावड़, टिकेश्वर, रामदास एवं जानसी समेत सात आठ अन्य नक्सलियों के ग्रुप के कैंप करने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस और ई-3 टीम को रवाना किया गया। फोर्स संबंधित लोकेशन पर पहुंचा। तभी नक्सलियों के कैंप से फायरिंग होनी शुरू हो गई।

पुलिस ने मोर्चा संभाल पर नक्सलियों द्वारा की जा रही फायरिंग में जवाबी कार्रवाई की। नक्सलियों द्वारा तीन तरफ से फायरिंग की जा रही थी। उसके बाद पुलिस ने चार-चार की संख्या में अलग-अलग तीन पार्टी बनाकर जवाबी फायरिंग की। उन्होंने बताया कि नक्सली कैंप में सारा सामान रखा था। चूल्हे पर चावल,दाल, सब्जी पक रही थी। नक्सली वहां पड़ सारा सामान छोड़कर भाग खड़ हुए।

पुलिस ने उक्त कैंप से एक भरमार बंदूक के अलावा 25-30 कारतूस, 4 नक्सली वर्दी, नक्सली वर्दी के कपड़, 20 बेल्ट, 9 डेटोनेटर, तैयार टिफिन बम, अलग-अलग प्रकार के 9-10 बम, कंबल, चादर दवाइयां एवं महिला नक्सली का सामान मिला जिसे सरेंडर नक्सली द्वारा पहचान कराई गयी।

पुलिस सभी सामानों और बैग की जांच कर रही है ताकि कुछ और सुराग मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसओजी- 50 तथा ई-30 टीम को तैयार किया गया है जो अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।