टेस्ट से संन्यास के बाद CM फडणवीस से मिलने पहुंचे Rohit Sharma, क्या राजनीति में होंगे शामिल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट से संन्यास के बाद CM फडणवीस से मिलने पहुंचे Rohit Sharma, क्या राजनीति में होंगे शामिल?

रोहित की CM से मुलाकात के बाद राजनीति में जाने की अटकलें

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, जिससे राजनीति में उनके शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। फडणवीस ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जिससे क्रिकेट और राजनीतिक हलकों में चर्चा बढ़ गई है।

टी20 फॉर्मेट के बाद हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर रोहित शर्मा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे। रोहित ने उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर सीएम से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। रिटायरमेंटे के बाद क्रिकेटरों का राजनीति में कदम रखना कोई नई बात नहीं है। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर विनोद कांबली और गौतम गंभीर तक कई खिलाडियों ने पॉलिटिक्स ज्वाइन की है। अब रोहित शर्मा को लेकर भी यहीं कयास लगाए जा रहे हैं।

फडणवीस ने शेयर की तस्वीर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। इसके साथ ‘देवा’ लिखता है, ‘भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे आधिकारिक आवास पर स्वागत है। उनसे मिलकर और उनसे बात करके खुशी हुई। मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बधाई दी और उनके करियर के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं भी दीं!’

मुलाकात की वजह क्या थी?

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मुलाकात के पीछे कोई खास वजह थी या यह महज औपचारिक मुलाकात थी। लेकिन, जिस तरह से यह मुलाकात हुई है, उससे क्रिकेट लवर और राजनीतिक हलकों में हलचल जरूर बढ़ गई है। अब देखना होगा इसको लेकर कोई आधिकारीक घोषणा कब तक होगी।

रोहित ने 7 मई को लिया था संन्यास

रोहित शर्मा ने 7 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया कि अब वह सिर्फ वनडे में ही भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। इस फैसले के पीछे उनके निजी और पेशेवर कारण माने जा रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में भी खेलते नजर आएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब लीग के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होने जा रहे हैं।

16 मई को रोहित शर्मा को MCA द्वारा दिया जाएगा वानखेड़े में खास सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।