Operation Sindoor के बाद बॉर्डर राज्यों में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, पुलिस की छुट्टी रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Operation Sindoor के बाद बॉर्डर राज्यों में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, पुलिस की छुट्टी रद्द

पुलिस की छुट्टियां रद्द, हाई अलर्ट जारी

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के चलते पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज बंद और पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया। इसके बाद से बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है। इसे देखते हुए पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले पंजाब, राजस्थान समेत सीमावर्ती राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड में आ गई हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेज बंद, पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से 532 किलोमीटर और राजस्थान की सीमा पाकिस्तान से 1070 किलोमीटर लंबी है। गुरुवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि पंजाब विभाग ने अपने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही तनाव बढ़ता देख राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों- फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।

ARMY

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती इलाकों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. पंजाब DGP कार्यलय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद्द कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम अधिकारी की मंजूरी से दी जाएं।

सीएम शर्मा ने दिए आदेश

इस बीच, राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन चारों जिलों के प्रशासन ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए हैं।

PAK ने की 15 भारतीय ठिकानों पर हमले की कोशिश, S-400 सुदर्शन चक्र ने किया नाकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।