JN.1 के बाद कोरोना के नए वेरिएंट का लोगों में बढ़ा डर, इस देश में दी दस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JN.1 के बाद कोरोना के नए वेरिएंट का लोगों में बढ़ा डर, इस देश में दी दस्तक

कोरोना के दो नए वेरिएंट्स से बढ़ी चिंता

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स JN.1 और NB1.8.1 ने लोगों में डर बढ़ा दिया है। भारत में JN.1 के 20 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि NB1.8.1 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि सावधानी और सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा तरीका है।

New variants of Corona: दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत समेत कई देशों में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये वायरस नए-नए वेरिएंट में बदल कर संक्रमण फैला रहा है. इस समय JN.1 वेरिएंट के चलते भारत में मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं अमेरिका में एक नया वेरिएंट NB1.8.1 सामने आया है, जिसके वहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट क अनुसार, एनबी1.8.1 वेरिएंट अभी तक केवल अमेरिका में पाया गया है. भारत में इस वेरिएंट का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, भारत में JN.1 वेरिएंट के 20 से अधिक मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. यह वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.2.86 से निकला ही एक रूप है.

एक साथ दो वेरिएंट से बढ़ा डर

JN.1 और एनबी 1.8.1 जैसे दो अलग-अलग वेरिएंट का एक साथ सामने आना खतरे की घंटी हो सकता है. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि ये दोनों पुराने वेरिएंट्स के उप-प्रकार हैं और इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. सावधानी और सतर्कता ही इससे बचाव का सबसे बड़ा तरीका है.

JN.1 वेरिएंट का लगातार बदलता रूप

भारत में फैले JN.1 वेरिएंट ने अब नया रूप भी ले लिया है, जो NB1.8.1 के नाम से अमेरिका में फैल रहा है. यह तेजी से संक्रमण फैला रहा है, जिससे वहां स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. वैज्ञानिक अभी इस पर शोध कर रहे हैं कि ये वेरिएंट्स कितने संक्रामक हैं और इन पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है.

WHO कर रहा निगरानी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस समय छह कोरोना वेरिएंट्स की निगरानी कर रहा है. महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर के अनुसार, JN.1 जैसे वेरिएंट्स की यह खासियत हो सकती है कि वे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा दे सकें, लेकिन अभी तक इसके ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं.

‘भारत में हालात कंट्रोल में हैं’

इस बीच डॉक्टरों का कहना है कि भारत में फिलहाल इन नए वेरिएंट्स का कोई विशेष प्रभाव नहीं दिख रहा है. अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ रही है.

‘विदेशी पत्नी खरीदने से बचें…’, चीन ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी किया नोटिस

कोरोना के लक्षण

नए वेरिएंट्स के लक्षण पुराने वेरिएंट्स की तरह ही हैं, जिनमें गले में खराश, बुखार, नाक बहना, सूखी खांसी, थकान, सिरदर्द और स्वाद या गंध का चले जाना शामिल है. ऐसे लक्षण नजर आते ही जांच करवाना और समय पर इलाज लेना जरूरी है. एक्सपर्ट के अनुसार, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस संक्रमण से ज्यादा खतरा है. इसके अलावा बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भी संक्रमण की चपेट में आने की अधिक संभावना है.

सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना, हाथों की सफाई और भीड़भाड़ से बचाव जैसे सामान्य उपाय आज भी कारगर हैं. संक्रमण के लक्षण नजर आते ही तुरंत टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।