राफेल पर राहुल का मोदी पर वार, बोले- चुनाव के बाद होगी जांच, जेल में होगा चौकीदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राफेल पर राहुल का मोदी पर वार, बोले- चुनाव के बाद होगी जांच, जेल में होगा चौकीदार

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने राफेल सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी। राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गए। उन्होंने कहा, ”मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच शुरू होगी। और चौकीदार जेल में होंगे।”

राहुल ने कहा, ”रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा।” राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए गांधी ने कहा कि रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास धन नहीं है, फिर भी उन्हें ‘‘सबसे बड़ा’’ रक्षा ठेका मिला।

rahul gandhi

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राफेल से जुड़े विज्ञापन समेत 6 विज्ञापनों को जारी करने पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह यहां लंबी पारी खेलने आए हैं न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठ बोलने में विश्वास रखते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद ही न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये वार्षिक देने का वादा किया गया है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि योजना को लागू करने से अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। राहुल गांधी ने कहा कि योजना ‘‘गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक साबित होगी। राहुल ने कहा कि झूठ का भंडाफोड़ हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भारत के लोगों के लिए काम करना चाहती है वहीं भाजपा खोखले वादे करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।