आडवाणी, स्वराज ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आडवाणी, स्वराज ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनके यहां स्थित आवास पहुंच कर रविवार को श्रद्धांजलि दी। राकांपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने भी दीक्षित को श्रद्धांजलि दी। 
1563695298 sus
दिल का दौरा पड़ने से यहां फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में शनिवार दोपहर दीक्षित का निधन हो गया था। स्वराज ने ट्वीट किया, “शीला दीक्षित जी के अचानक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। हम राजनीति में प्रतिद्वंद्वी थे लेकिन निजी जिंदगी में हम दोस्त थे। वह बेहतर इंसान थीं।” 

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

भाजपा के 1998 में सत्ता से बाहर होने के बाद स्वराज की जगह दीक्षित ने ली थी। दीक्षित को उनके निवास पर सुबह से अब तक सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि दे चुके हैं। उनके पार्थिव शरीर को पहले एआईसीसी मुख्यालय ले जाया जाएगा और फिर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी (डीपीसीसी) के कार्यालय ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।