तमिलनाडु समेत देशभर में सीयूईटी से दाखिले, 250 से ज्यादा विश्वविद्यालय शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु समेत देशभर में सीयूईटी से दाखिले, 250 से ज्यादा विश्वविद्यालय शामिल

250 से अधिक विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी 2025) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 मार्च है। फीस 23 मार्च तक जमा करवाई जा सकती है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत इस वर्ष 250 से अधिक विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी का हिस्सा बनेंगे, जिनमें इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा।

तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भी सीयूईटी के माध्यम से अपने विभिन्न महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में दाखिले का ऐलान किया है। विश्वविद्यालय ने रविवार को बताया कि वह सीयूईटी के अंतर्गत बी.एससी जैसे स्नातक प्रोग्राम में छात्रों को प्रवेश प्रदान करेगा। सीयूईटी के माध्यम से ही छात्रों को यहां विभिन्न ऑनर्स, रिसर्च रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित और जैव प्रौद्योगिकी में पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही बीए, बीए ऑनर्स, अर्थशास्त्र, बीपीए ऑनर्स और संगीत आदि में भी इसी परीक्षा के माध्यम से दाखिले दिए जाएंगे।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल्स एंड मैनेजमेंट (एसवीपीआईएसटीएम) भी छात्रों को कई महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम ऑफर करेगा। इसके अंतर्गत बीएससी जैसे पाठ्यक्रम रखे गए हैं। साथ ही टेक्सटाइल्स में, बीएससी, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और टेक्सटाइल बिजनेस एनालिटिक्स में बीबीए आदि पाठ्यक्रम भी छात्रों को ऑफर किए जाएंगे। सीयूईटी-यूजी परीक्षा 08 मई से 01 जून 2025 तक आयोजित की जानी है। उम्मीदवार अधिकतम पांच विषयों का चयन कर सकते हैं। छात्र ऐसे विषय भी चुन सकते हैं जो पहले उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं थे। यानी छात्र 12वीं कक्षा के अपने विषयों के अलावा अन्य विषयों का चयन भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते वर्ष लगभग 13.48 लाख छात्र सीयूईटी यूजी में शामिल हुए थे। इस वर्ष छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ने का अनुमान है। सीयूईटी यूजी के परीक्षा के परिणाम के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को दाखिला मिलेगा। सीयूईटी-यूजी परीक्षा अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का यह पूरा शेड्यूल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।