आदित्य हत्याकांड : रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आदित्य हत्याकांड : रॉकी यादव समेत 3 को उम्रकैद

NULL

गया कोर्ट ने चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में दोषी ठहराए गए चार लोगों को आज सजा सुना दी गई है । रॉकी यादव समेत तीन को उम्रकैद और चौथे दोषी को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है । गुरुवार को ही अदालत ने इस मामले के मुख्य आरोपी सत्ताधारी जेडीयू से निलंबित पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॅाकी यादव सहित चार आरोपियों को दोषी करार दिया था । रॉकी यादव, टेनी यादव और बॉडीगार्ड राजेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।  वहीं कोर्ट ने बिंदी यादव को पांच साल की सजा सुनाई  है। सुरक्षा को लेकर कोर्ट परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

judge2 1

बता दे कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी यादव जेडीयू की निलम्बित एमएलसी मनोरमा देवी और आरजेडी के बाहुबली नेता बिंदी यादव का बेटा है। गया के रोडरेज में मारा गया आदित्य सचदेवा महज 19 साल का था। 12वीं में पढ़ने वाले आदित्य को रोडरेज में गोली मार दी गई थी वह कार के पिछले सीट पर बैठा था. उसके पिता एक कारोबारी हैं। गोली उसके सिर में लगी थी।

rocky yadav case

आदित्य सचदेवा मर्डर केस में चार अभियुक्त हैं – मुख्य आरोपी राकेश रंजन यादव उर्फ राकी यादव , राकी के पिता बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव , राकी का चचेरा भाई टेनी यादव , अंगरक्षक राजेश कुमार।

Aditya Sachdeva case1

आदित्य सचदेवा हत्याकांड गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र की घटना है, जिसका कांड संख्या 130/16 दर्ज किया गया था। जिसमें भादवि की धारा 341,323,307,302,427/34एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

rocky yadav6

कौन है रॉकी यादव?

रॉकी उर्फ राकेश रंजन यादव पर बिहार के गया में आदित्य नाम के छात्र की हत्या का आरोप है। रॉकी निशानेबाजी का शौकीन रहा है। रॉकी की शुरुआती पढ़ाई रांची के बिशप कॉन्वेट स्कूल से हुई है। दिल्ली के एयरफोर्स से स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली में जेएनयू से ग्रेजुएशन किया। फिलहाल जेएनयू से ही एमए के फाइनल ईयर की पढ़ाई करने के साथ सिविल सर्विसेज की भी तैयारी कर रहा है।

वहीं रॉकी की मां मनोरमा देवी जेडीयू से विधान परिषद सदस्य हैं। रॉकी के पिता बिंदी यादव इलाके के बाहुबली हैं और बिंदी पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। बिंदी यादव नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

पिछले मई महीने में ओवरटेक करने को लेकर लैंडरोवर में सवार रॉकी यादव ने स्विफ्ट कार में सवार आदित्य सचदेवा को गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस ने रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव और उसके अंगरक्षक को भी गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।