आतंक का समर्थन करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई : PM Modi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंक का समर्थन करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई : PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार सक्रिय हो गई है और आतंकियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का संकल्प लिया है। मोदी ने अंगोला का सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार लगातार कई बड़े एक्शन ले रही है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को आतंकवाद का समर्थन करने वालों के लिए बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा,” हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए एक्शन में हैं। बॉर्डर पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए हम अंगोला को धन्यवाद करते हैं।

हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात

बता दें कि पीएम मोदी ने आज हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की और पीएम मोदी ने उनका और उनके शिष्टमंडल का भारत में स्वागत किया। उन्होंने कहा यह एक ऐतिहासिक पल है। संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह 38 सालों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा से न केवल भारत और अंगोला के संबंधों में नई दिशा मिली है बल्कि पूरी अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है।

6815d84335cdb pm modi meets president of angola 034756997

पहलगाम हमले का जिक्र

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम एक मत है कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के मददगार को चेतावनी देते हुए कहा,’हम आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक एक्शन लेने के लिए तैयार है। बॉर्डर पर आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम अंगोला का धन्यवाद करते हैं।

images

राष्ट्रपति लौरेंको का आभार जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला का आभार जताया। अंगोला को मदद की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की रक्षा ऋण सुविधा को मंजूरी दे दी गई है। रक्षा प्लेटफॉर्म की मरम्मत और ओवरहाल तथा आपूर्ति पर भी चर्चा की गई है। हमें अंगोला की सशस्त्र सेनाओं के प्रशिक्षण में सहायता करने में खुशी होगी।’

मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति: मंत्री नित्यानंद राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।